HEADLINES

एनआरएचएम घोटाले के आरोपित की ईडी रिमांड के बाद कोर्ट में पेशी, भेजा गया जेल

फ़ाइल फ़ोटो

रांची, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । धनबाद एनआरएचएम घोटाले के आरोपित प्रमोद कुमार सिंह को ईडी ने तीन दिन तक रिमांड में लेने के बाद पीएमएलए की विशेष कोर्ट में पेश किया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। ईडी ने उससे तीन दिन तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की। बुधवार को ईडी ने उसे गिरफ्तार किया था। 12 समन पर ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर पीएमएलए कोर्ट ने वारंट जारी किया था। ईडी की जांच में 9.39 करोड़ की अवैध निकासी का मामला सामने आया था।

प्रमोद कुमार सिंह और एक अन्य कर्मी शशि भूषण प्रसाद ने पद का दुरुपयोग कर अवैध निकासी की थी। भ्रष्टाचार को लेकर पहले एसीबी ने कार्रवाई की थी। वर्ष 2011-12 में आवंटित 6 करोड़ 97 लाख 43 हजार से अधिक की राशि के गबन का मामला पकड़ में आने के बाद प्रमोद कुमार सिंह समेत 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

पीएचसी के लिए आवंटित राशि को प्रमोद ने अपने खाते में मंगवाकर खर्च किया। उसके खातों में पीएचसी के 10 अकाउंट की राशि ट्रांसफर की गई थी। प्रमोद की पत्नी प्रिया सिंह के अकाउंट में भी गलत तरीके से पैसे ट्रांसफर किए गए थे। घोटाला सामने आने के बाद प्रमोद सिंह को बर्खास्त कर दिया गया था, जिसके बाद एसीबी की ओर से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की।

साल 2024 के जुलाई और अगस्त माह में ईडी ने छापेमारी की। इसमें कई दस्तावेज समेत दो लाख 17 हजार बरामद किए गए थे। ईडी की जांच में पाया गया कि प्रमोद कुमार सिंह और शशि भूषण प्रसाद ने पद का दुरुपयोग कर एनआरएचएम निधि के 9.39 करोड़ की अवैध निकासी की थी। दो सितंबर 2024 को ईडी ने प्रमोद और उनके परिवार की 1.63 करोड़ की संपति के अलावा तीन महंगी गाड़ियां जब्त की थी और उनके बैंक अकाउंट भी फ्रिज कराया था।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top