Haryana

हरियाणा में सैनिकों के लिए लागू होगी ‘जय जवान’ आवास योजना

चंडीगढ़, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने सैनिकों व पूर्व सैनिकों को सस्ते आवास देने के लिए ‘जय जवान आवास’ योजना लागू करने का फैसला किया है। इस योजना पर जल्द काम शुरू करने के संकेत राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय ने अपने अभिभाषण में संकेत दिए हैं। हालांकि पूर्व में भी सैनिकों के लिए फ्लैट्स की योजना बनाई गई थी लेकिन यह सिरे नहीं चढ़ पाई। सरकार ने अब जय जवान आवास योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। अब सरकार उन्हीं शहरों में आवास का वादा करेगी, जहां सरकार के पास जमीन उपलब्ध होगी।

केंद्र सरकार द्वारा सेनाओं के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना को लेकर भी नायब सरकार ने अपना एजेंडा स्पष्ट कर दिया है। नायब सरकार ने अपने पहले ही कार्यकाल में ऐलान कर दिया था कि वापस लौटने वाले हर अग्निवीर को सरकारी नौकरी दी जाएगी। अब राज्यपाल के अभिभाषण में इस बात को दोहराया गया है। इतना ही नहीं, पूर्व सैनिकों को पांच साल तक की भुगतान अवधि के साथ 10 लाख रुपये तक करा ब्याज मुक्त ऋण मुहैया करवाया जाएगा। हरियाणा सरकार ‘वीर उड़ान’ योजना के तहत राज्य के पूर्व सैनिकों को व्यावसायिक प्रशिक्षण व कौशल प्रमाण प्राप्त करने में मदद करेगी। इसके लिए पूर्व सैनिकों को डीबीटी के जरिये 50 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top