
झांसी, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हॉकी पंजाब को अपने शानदार प्रदर्शन से 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर मेन नेशनल चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीताने वाले स्टार ड्रैग-फ्लिकर जगराज सिंह ने कहा है कि फाइनल मैच हमने पंजाब के लिए खेला और जीत गए। टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले 28 वर्षीय इस खिलाड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में 5 गोल किए और टूर्नामेंट के दूसरे सर्वोच्च गोल स्कोरर बने। फाइनल में उन्होंने हॉकी मध्य प्रदेश के खिलाफ दो गोल दागे और पंजाब को 4-1 की शानदार जीत दिलाई।
जगराज ने अपने प्रदर्शन पर कहा कि “कुल मिलाकर यह एक शानदार अनुभव रहा। हमारी टीम मजबूत थी और हमें खुद पर भरोसा था। फाइनल में हमने एक बेहतरीन टीम को हराया, जिससे हम बहुत खुश हैं। जब पहले हाफ में हम एक गोल से पीछे थे, तो ड्रेसिंग रूम में हमने ठान लिया कि यह मैच हमें पंजाब के लिए जीतना है। उसी जज्बे से हमने वापसी की।”
हॉकी पंजाब का टूर्नामेंट में एकमात्र हार ग्रुप स्टेज में हॉकी मध्य प्रदेश के खिलाफ 2-3 से हुई थी। उस पर बात करते हुए जगराज बोले, “हमें उस हार से बहुत निराशा हुई थी क्योंकि हम जीत सकते थे। हमने उस मैच की रिकॉर्डिंग देखी, अपनी गलतियों को समझा और तय किया कि अगली बार अगर फिर आमना-सामना हुआ, तो हम पूरी तैयारी से उतरेंगे।”
जगराज सिंह का प्रदर्शन हाल के महीनों में लगातार उत्कृष्ट रहा है। उन्होंने हीरो हॉकी इंडिया लीग 2024/25 में श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स को चैंपियन बनाया, जिसमें उन्होंने 12 गोल किए और फाइनल में हैट्रिक लगाई। इसके अलावा, वे भारत की एफआईएच हॉकी प्रो लीग (पुरुष) की घरेलू सफलता का भी हिस्सा रहे, जहां भारत ने 8 में से 5 मुकाबले जीते और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
अपने प्रदर्शन के पीछे का राज बताते हुए जगराज ने कहा, “मैंने अपनी ड्रैग-फ्लिक तकनीक पर खूब मेहनत की है। अब मैं गेंद मारने से पहले गोलकीपर की मूवमेंट पढ़ने की कोशिश करता हूं, ताकि अंतिम क्षणों में दिशा बदल सकूं। पावर से ज़्यादा सही एंगल मायने रखता है और मैं उसी पर ध्यान दे रहा हूं।”
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
