Uttrakhand

जगजीतपुर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर को मिला एनएबीएच प्रमाणन

प्रमाण पत्र देते हुए

हरिद्वार, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत जगजीतपुर के तुलसी ग्राम स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय आयुष्मान आरोग्य मंदिर को प्रतिष्ठित एनएबीएच सर्टिफिकेशन और एक्रीडिटेशन प्रदान किया गया है। यह सर्टिफिकेशन आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में चिकित्सालय की उत्कृष्ट सेवाओं और गुणवत्ता को मान्यता देता है। अभी तक 12 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को यह प्रमाणन प्राप्त हो चुका है।

राष्ट्रीय आयुष मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश उपाध्याय ने जगजीतपुर चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्वनी कौशिक को यह सर्टिफिकेट प्रदान किया। उन्होंने कहा कि डॉ. कौशिक द्वारा जगजीतपुर में बेहतर आयुर्वेदिक सेवाएं दी जा रही हैं। डॉ. अवनीश उपाध्याय ने इस उपलब्धि पर चिकित्सालय की टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रमाणन के माध्यम से क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा और पहचान मिलेगी।

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश ने जानकारी दी कि जिले के 12 आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स को एनएबीएच सर्टिफिकेशन प्राप्त हो चुका है। इन केंद्रों में जगजीतपुर के अलावा बहादराबाद, बिहारीनगर, डाडा जलालपुर, भोगपुर, मिर्जापुर, दौलतपुर, हल्लू माजरा, ढाढेकी ढाना, बहादुरपुर खादर, गैंडी खाता और सालियर शामिल हैं।

उन्होंने कहा एनएबीएच सर्टिफिकेशन इन केंद्रों पर दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता और रोगियों की संतुष्टि का प्रमाण है। यह सर्टिफिकेशन हर स्तर पर चिकित्सा सेवाओं को उन्नत बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। एनएबीएच सर्टिफिकेशन से क्षेत्रीय आयुष केंद्रों को न केवल अंतरराष्ट्रीय मानकों की मान्यता मिली है, बल्कि यह स्थानीय रोगियों को उन्नत और सुलभ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top