CRIME

जगदलपुर : नाराज पुत्र ने अपने ही पिता की कर दी हत्या

दरभा थाना

जगदलपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कोलेंग में पिता झितरू राम नाग को अपने पुत्र जागेंद्र नाग को डांटना व पीटना महंगा पड़ गया।

जागेंद्र ने गुस्से में आकर लकड़ी से अपने पिता झितरू के सिर पर वार कर दिया, जिससे पिता की माैके पर ही मौत हो गई।

दरभा उपनिरीक्षक ललित सिंह नेगी ने बताया कि, थाना दरभा क्षेत्र के कोलेंग निवासी झितरू राम नाग का पुत्र जागेंद्र नाग बैल चराने गया था। शाम करीब पांच बजे वह अपने घर वापस आया। इसके बाद झितरू राम नाग अपने पुत्र से किसी बात पर नाराज हाेकर डांटा तथा उसके साथ मारपीट भी कर दिया ।

इसी दाैरान जागेंद्र ने गुस्से में आकर पास में पड़ी लकड़ी उठाकर अपने पिता झितरू राम नाग के सिर पर वार कर दिया। हमले में झितरू राम नाग घायल हो गया। एंबुलेंस 108 के जरिए घायल झितरू राम नाग काे ग्राम कोलेंग के अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल का प्रथमिक उपचार के बाद मेकाॅज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल अस्पताल में इलाज के दौरान आज 21 जनवरी को घायल झितरू राम नाग की मौत हो गई। दरभा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपते हुए मृतक के पुत्र पर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top