भीलवाड़ा, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । बाड़ी माता भक्त मंडली, बिजयनगर द्वारा प्रस्तुत फिल्म जगत जननी बाड़ी मां का भव्य प्रीमियर शुक्रवार को बिजयनगर स्थित नटराज सिनेमा हॉल में आयोजित किया गया। इस मौके पर भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, गौभक्तों और नागरिकों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
फिल्म जगत जननी बाड़ी मां बाड़ी माता के चमत्कारों, गुरुदेव की त्याग तपस्या और गौ सेवा के महत्व पर आधारित है। इसे गुरु माता सावित्री देवी के सान्निध्य में रिलीज किया गया। फिल्म का लेखन और निर्देशन कृष्ण कन्हैया पाराशर ने किया है।
मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया, विधायक कोठारी और कानावत ने फिल्म निर्माता और पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पंडित चंद्र प्रकाश ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना करवाई। हॉल में मौजूद गौभक्तों और नागरिकों ने जय बाड़ी माता और जय गौ माता के जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम में गोवत्स लालजी महाराज, शिक्षाविद डॉ. देवेंद्र कुमावत और विवेक निमावत सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। इसके अलावा घीसाराम (स्टेशन बालाजी मंदिर पुजारी), कृष्ण सिंह राठौड़ (प्रधान, हुरड़ा आसींद), पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, नौरतमल जाट (मंदिर व्यवस्थापक), और अन्य प्रमुख हस्तियों ने भी फिल्म का आनंद लिया।
फिल्म को देखने आए दर्शकों ने इसकी कहानी और संदेश की भरपूर सराहना की। फिल्म में बाड़ी माता के चमत्कारों, भक्तों के त्याग, तपस्या और गौ सेवा के महत्व को दर्शाया गया है। यह फिल्म आज के दौर में गौ सेवा और धार्मिक आस्था की प्रेरणा देती है।
फिल्म में किरदार निभाने वाले कलाकारों में रामकुमार चाैधरी, विनोद त्रिपाठी, ज्ञान गोखरू, निकेश बराड़िया, जितेंद्र गुर्जर, और मनोज सेठी शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मूलचंद