RAJASTHAN

जगद्गुरु वासुदेवानंद सरस्वती ने की मोतीडूंगरी गणेशजी की पूजा-अर्चना

जगद्गुरु वासुदेवानंद सरस्वती ने की मोतीडूंगरी गणेशजी की पूजा-अर्चना

जयपुर, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । बद्रीनाथ स्थित ज्योतिष पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद जी सरस्वती सोमवार को प्रयागराज से जयपुर पहुंचे। उन्होंने प्रथम पूज्य मोतीडूंगरी गणेशजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने उनकी अगवानी कर चरण पूजन किया। महंत कैलाश शर्मा ने अपने दीक्षा गुरु का परंपरानुसार सम्मान किया। चुनरी ओढ़ाकर प्रसाद भेंट किया। शंकराचार्य ने गणेशजी के दर्शन कर प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। वे मोतीडूंगरी जी मंदिर में करीब तीन घंटे रुके। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद जी सरस्वती मोतीडूंगरी गणेशजी मंदिर से आगरा रोड स्थित अपने आश्रम में पहुंचे। वे कल जामनगर के लिए प्रस्थान करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top