– दून के सिनर्जी अस्पताल में हैं भर्ती, अब हालत सामान्य
– एमडी बोले, स्वास्थ्य बेहतर होने पर ही करेंगे डिस्चार्ज
देहरादून, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की तबीयत मंगलवार शाम अचानक बिगड़ जाने पर उन्हें प्रयागराज से एयरलिफ्ट कर देहरादून लाया गया। उन्हें देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है। स्वामी रामभद्राचार्य का चार वर्ष पूर्व ओपन हार्ट सर्जरी हो चुकी है।
सिनर्जी अस्पताल के एमडी कमल गर्ग ने बताया कि मौसम के बदलाव के कारण उन्हें सर्दी-जुखाम की शिकायत थी। चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य की देखभाल कर रही है। हालत सामान्य है। मंगलवार शाम उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। स्वास्थ्य बेहतर होने पर ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। हालांकि अभी सप्ताह भर यानी शनिवार तक उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा। इससे पहले भी उन्हें श्वांस लेने की दिक्कत होने पर सिनर्जी अस्पताल लाया गया था, तब स्वास्थ्य ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।
————————
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण