जम्मू, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । आज मूवमेंट कल्कि के सदस्यों ने जगद्गुरु श्री शंकराचार्य उत्तराम्नाय बद्री ज्योतिर्मठ सेवा समिति के परम श्रद्धेय गोविंदानंद सरस्वती जी से मुलाकात की। इस अवसर पर स्वामी जी ने अपने विचार साझा किए और समाज में सुधार, गौ माता की सुरक्षा, और कुरीतियों के उन्मूलन के लिए सुझाव दिए।
स्वामी जी ने फराड़ी और ढोंगी स्वामियों से समाज को सचेत रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि असली साधु-संतों की पहचान करना आवश्यक है, ताकि समाज में पाखंड और आडंबर का अंत हो सके। इसके अलावा, उन्होंने गौ माता की सुरक्षा के लिए एक सख्त कानून की आवश्यकता पर जोर दिया और लोगों से आग्रह किया कि वे स्वयं जागरूक होकर गौशालाओं का निर्माण करें। स्वामी जी ने कहा कि यह एक बड़ा मुद्दा है और इस पर केवल राजनीति से कुछ हासिल नहीं होगा। उन्होंने समाज के सभी जागरूक नागरिकों से अपील की कि वे गायों के संरक्षण और सेवा के लिए आगे आएं।
स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने अपने विचार साझा करते हुए यह भी बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय भी साधु-संतों पर अत्याचार हुए थे, और कई संतों की हत्या की गई थी। उन्होंने कहा कि उस समय भी गौ माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा देने और इसके संरक्षण के लिए कड़े कानून बनाने की मांग उठी थी।
इस अवसर पर मूवमेंट कल्कि के संस्थापक दीपक सिंह ने संगठन के उद्देश्यों को प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा मूवमेंट कल्कि एक ऐसा संगठन है जो समाज में फैली कुरीतियों का अंत करने और समाज के एकीकरण के लिए कार्यरत है। इसका प्रमुख उद्देश्य धर्म की पुनर्स्थापना और समाज को जागरूक बनाना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस आंदोलन में सभी लोग स्वतः प्रेरणा से जुड़े हैं और किसी भी राजनीतिक या बाहरी प्रभाव के बिना काम कर रहे हैं। स्वामी जी ने दीपक सिंह के इन विचारों की प्रशंसा की और संगठन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।
स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने मूवमेंट कल्कि के उद्देश्यों की सराहना करते हुए कहा कि संगठन का कार्य स्वतंत्र और निःस्वार्थ भावना से होना चाहिए। उन्होंने मूवमेंट कल्कि के सदस्यों को स्वतंत्र रूप से इस आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया और उनका आशीर्वाद दिया।
इस बैठक के माध्यम से मूवमेंट कल्कि ने समाज सुधार, गौ संरक्षण, और धार्मिक पुनर्जागरण के अपने उद्देश्यों को मजबूत किया है। मूवमेंट कल्कि के सदस्य समाज की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसे आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर मोमेंट करके के सदस्यों में दीपक सिंह के अलावा और रोहित बजरंगी दीपक शर्मा और रिकी त्रठिया मौजूद थे
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा