जबलपुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य आज शनिवार से जबलपुर जिले में शुरू हुआ । प्रतिवर्ष पाँच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान करने की इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में बनाये जा रहे हैं।
समग्र डेटा बेस के अनुसार जिले में 1 लाख 88 हजार 490 वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य मिशन योजना के पात्र हैं। सत्तर वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड समग्र आई डी और आधार कार्ड के आधार पर बनाये जा रहे हैं । आधार कार्ड में दर्ज आयु को ही इसके लिये मान्य किया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक