जबलपुर, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । गोराबाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज़ाद चौक पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। महिला पैदल कही जा रही थी तभी एक अनियंत्रित कार ने उससे टक्कर मार दी। जांच में पता चला है गोराबजार चौराहे में गुरूवार सुबह तेज रफ्तार कार चालक ने शराब के नशे में धुत हुए कार चलाते हुए पहले चौराहे में बाइक सवार युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया। वही टक्कर मारकर भाग रहे कार चालक ने आगे सब्जी ले रही बुजुर्ग महिला दुर्गी रजक को टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया और स्कूल की दीवार में कार घुसेड़ दी।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। क्षेत्रीयजनो ने कार चालक और एक अन्य को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। घटना की जानकारी मिलते ही गोराबाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा दिया। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर विवेचना शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक