Madhya Pradesh

जबलपुर बनेगी स्वच्छता की राजधानी : केन्द्रीय मंत्री डॉं. वीरेन्द्र कुमार

जबलपुर बनेगी स्वच्छता की राजधानी - केन्द्रीय मंत्री डॉं. वीरेन्द्र कुमार

जबलपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में आज नगर निगम के भॅंवरताल स्थित संस्कृति थियेटर में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता केन्द्रीय मंत्री डॉं. वीरेन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में सीवर और सेप्टिक टैंक कर्मचारियों को पी.पी.ई. किट और आयुष्मान कार्ड वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नमस्ते योजना की चर्चा करते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सफाई मित्रों, सफाई संरक्षकों, को सुरक्षित रखने, उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके परिजनों को समृद्ध बनाने की सोच को प्रदर्शित करने वाली यह अनुकर्णीय योजना है।

केन्द्री मंत्री डॉं. कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री हर वर्ग के लोगों की सुरक्षा और समृद्धि की चिंता करते हुए योजना लागू करते हैं और उस योजना से हम लोग सभी पात्र हितग्राहियों को लाभांवित कर रहे हैं। डॉं. कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज मैं जबलपुर आया तब यह देखा कि पहले से अब विकास और स्वच्छता के क्षेत्र में जबलपुर में हुआ है बहुत जबरदस्त बेहतर कार्य उन्होंने ने जबलपुर की सफाई व्यवस्था और विकास कार्यो को देखकर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों और निगमायुक्त प्रीति यादव की प्रशंसा की। डॉं. वीरेन्द्र कुमार ने नगर निगम द्वारा जबलपुर में बड़े पैमाने पर नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अद्योसंरचना एवं विकास के कार्य कराये गए हैं जो काफी सराहनीय है। उन्होंने स्वच्छता पर भी बात की और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव के द्वारा संचालित स्वच्छता ही सेवा अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस स्वच्छता अभियान से लाखों लोग जो पहले बीमारी में अनावश्यक पैसा खर्च करते थे उनके पैसे अब स्वच्छता अभियान के कारण बच रहे हैं और सभी लोग आर्थिक स्थिति से मजबूती की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्कारधानी के नागरिकों की साकारात्मक जनभागीदारी से एक दिन जबलपुर स्वच्छता की राजधानी बनेगी। प्रेक्षागृह में उपस्थित सभी सफाई मित्रों के प्रति अभिवादन किया और उनके प्रति कृतज्ञता जाहिर की कि आज हम सब यदि कोरोना काल से बचकर बाहर आकर काम कर रहे हैं उसमें हमारे स्वच्छता सैनिकों की बहुत ही महात्वपूर्ण भूमिका है। हम यह कह सकते हैं कि देश की बार्डर पर सेना और शहर में सुरक्षा के लिए तैनात सिपाहियों से हमारे सफाई संरक्षक कम नहीं हैं। हमारे सफाई मित्र भी हमें स्वास्थ्य के प्रति सुरक्षा प्रदान करते हैं।

आयुष्मान कार्ड एवं पी.पी.ई. किट वितरण समारोह में पधारे केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने नगर निगम जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ उनकी पूरी टीम एवं निगमायुक्त प्रीति यादव की तत्परता, स्वच्छता के प्रति सजगता और जमीनी धरातल पर सफाई व्यवस्था में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएॅं दी। उन्होंने कहा कि नवरात्र एवं दशहरा चल समारोह के दौरान नगर निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था में उल्लेखनीय कीर्तिमान स्थापित किया है, जो सराहनीय कार्य है।

इस अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज ने भी स्वागत उद्गार से सभी अतिथियों का वंदन अभिनंद किया और उपस्थित सभी सफाई मित्रों को सम्मान के लिए शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात् नगर निगम के सफाई मित्रों एवं सीवर एवं सेप्टिक टैंक कर्मियों को सुरक्षा एवं सुरक्षित रखने के भाव के उद्देश्य से सभी सम्माननीय अतिथियों के द्वारा पी.पी.ई. किट एवं 5 लाख रूपये तक निःशुल्क इलाज कराने हेतु सैंकड़ो सफाई मित्रों को आयुष्मान कार्ड वितरण किये गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर सभी सम्माननीय अतिथियों के द्वारा किया गया। इसके पश्चात निगमायुक्त प्रीति यादव एवं अन्य अधिकारियों द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top