Madhya Pradesh

जबलपुर : मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया होंगे

मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया होंगे..

जबलपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। गुरमीत सिंह मध्य प्रदेश से पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी जस्टिस रह चुके हैं । 01 नवंबर 1965 को जन्में संधावालिया ने वर्ष 1986 में चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से बीए ऑनर्स और 1989 में चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय से एमएलबी किया था।

उल्‍लेखनीय है कि मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में उनके पूर्ववर्ती न्यायमूर्ति शील नागू को चार जुलाई को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। इनके जाने के बाद से न्यायमूर्ति संजीव सचदेवामध्य प्रदेश उच्च न्यायालय कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक / मयंक

Most Popular

To Top