
जबलपुर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । केंट के रानी लक्ष्मीबाई वार्ड के भोंगाद्वार, कजरवारा, गोराबाजार सहित अन्य क्षेत्रों के लोग कई दिनों से दूषित पानी की शिकायत कर रहे थे। इतना ही नहीं लोगों की शिकायत थी कि पानी में बदबू आ रही है इसके साथ ही पानी का फोर्स भी काफी कम हो गया था। लोगों की शिकायत पर जब भोंगाद्वार फिल्टर प्लांट से निकलने वाली मेन राइजिंग पाइप लाइन को काटा गया तो लोग हैरान रह गए। पाइप लाइन के अंदर एक बंदर मृत हालत में पड़ा हुआ था। जिसके बाद लोगों ने भारी आक्रोश व्यक्त किया। लोगों के अनुसार इस दूषित पानी को पीकर कई लोग बीमार पड़ रहे थे।
दरअसल कुछ दिनों सें केंट विधानसभा अंतर्गत आने वाले रानी लक्ष्मीबाई वार्ड के भोंगाद्वार, कजरवारा, गोराबाजार आदि क्षेत्रों में एक हफ्ते से नलों में पानी कम और बदबूदार आ रहा था। जिसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगों ने नगर निगम में की। जिसके बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने देखा कि पानी मेन राइजिंग पाइप लाइन से चौक हो रहा है। जिसके बाद निगम कर्मी ने इस पाइप लाइन को काटा। जैसे ही पाइप लाइन काटी गई एक मृत बंदर का शव पाइप लाइन में बहते हुए बाहर आ गया। इसके साथ ही उसमें से काफी मात्रा में मिट्टी मिली मृत बंदर का शव सड़ चुका था जिससे काफी बदबू भी आ रही थी। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही से उन्हें कई दिनों से दूषित पानी पीना पड़ रहा है। इस लापरवाही के लिए सीधे तौर पर नगर निगम जिम्मेदार है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
