जबलपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान जबलपुर में आज (गुरुवार) से दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान नाटिका उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। नेहरू विज्ञान केन्द्र, मुम्बई एवं भारत सरकार के राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद के दिशा निर्देश पर राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा आयोजित किये जा रहे इस राष्ट्रीय विज्ञान नाटिका उत्सव में प्रदेश के नौ जोन की विजेता टीमों द्वारा मुख्य कथालक ‘‘मानव जाति के लाभ के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी’’ पर नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। प्रत्येक जोन से अधिकतम आठ छात्र-छात्राओं का दल अपनी प्रस्तुति देगा।
जनसम्पर्क अधिकारी आनंद जैन ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञान नाटिका उत्सव में जोन स्तर की विजेता टीमों द्वारा मुख्य कथानक ‘‘मानव जाति के लाभ के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी’’ के अंतर्गत वैश्विक जलसंकट, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता हेतु आधुनिक तकनीके तथा जलवायु परिवर्तन और उसका प्रभाव जैसे उपकथानकों में से किसी एक उपकथानक पर नाट्य विधा के माध्यम से प्रस्तुति दी जा सकेगी।
(Udaipur Kiran) तोमर