जबलपुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के पाटन थाना क्षेत्र के गुरू मोहल्ला निवासी पांच बच्चे मंगलवार की दोपहर हिरन नदी में नहाये गये थे। नहाते समय गहरे पानी में जाने के कारण दो बच्चों की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने बच्चों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे 12 वर्षीय जग्गू राठौर पुत्र सोनू राठौर, 12 वर्षीय सुजीत रैकवार पुत्र कृष्ण कुमार रैकवार, 15 वर्षीय तन्नू बर्मन पुत्र राजेश बर्मन, 11 वर्षीय कार्तिक पटेल पुत्र गुड्डू पटेल और 12 वर्षीय उदय बर्मन पुत्रत्र मन्नू बर्मन सभी निवासी गुरु मोहल्ला पाटन नहाने के लिए हिरण नदी के छीपा घाट पहुंचे थे। नहाते समय बच्चे मस्ती-मस्ती में कार्तिक पटेल एव उदय गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने बच्चों को डूबता देखा तो उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गये। स्थानीय लोगों ने दो बच्चों को बाहर निकाला और इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गयी थी। पुलिस ने बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल पाटन लेकर पहुंची। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतक दोनों बच्चे एक साथ तान्या कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 7वी में पढ़ते थे। दोनों अच्छे दोस्त होने के साथ पढाई में भी तेज थे। इस घटना में क्षेत्र में गम का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने शवों को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।
(Udaipur Kiran) तोमर