Madhya Pradesh

जबलपुर : टाइगर स्ट्राइक फोर्स एवं वन विभाग की टीम ने गांव में की छापामार कार्रवाई

जबलपुर : टाइगर स्ट्राइक फोर्स एवं वन विभाग की टीम ने गांव में की छापामार कार्यवाई

डिंडौरी, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । वाइल्डलाइफ के मोस्ट वांटेड शिकारियों को गिरफ्तार करने गई एसटीएफ और वन विभाग शहपुरा की टीम को भारी मात्रा में गांजे का जखीरा मिला है। आरोपितों के घर के नीचे छुपाया गया गांजा जब्त किया जा रहा है। आरोपितों के घरों की जेसीबी से खुदाई की जा रही है। अब तक तीन करोड़ से अधिक का गांजा बरामद किया जा चुका है। इस संबंध में शहपुरा रेंजर जगदीश वास्पे ने बताया कि तीन मोस्ट वांटेड आरोपितों के गांव में छुपे होने की सूचना थी।

रविवार की सुबह शहपुरा थाना अंतर्गत ग्राम पड़रिया धनगांव में जब घर में टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया तो यहां पैकेट में भरे गांजे मिलना शुरू हुआ।

12 साल पहले आकर बसे और सांठगांठ कर आधार कार्ड भी बनवा लिए

बताया गया कि लगभग 12 वर्ष पहले बहेलिया जनजाति के लोग जिले के पड़रिया धनगांव में आकर बसे हैं। उन्होंने यहां आकर घर बनाने के साथ सांठगांठ कर आधार कार्ड सहित सरकारी दस्तावेज भी बनवा लिए हैं। सभी आरोपितों के घर से गांजे का जखीरा मिल रहा है।

सर्चिंग के दौरान देसी बम, शिकार के लिए उपयोग होने वाला फंदा सहित धारदार हथियार और आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की जा गई है। टीम ने 13 रेसर बाइक भी जब्त किया है। थाना मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर चल रहे इस बड़े गिरोह का शहपुरा पुलिस को भनक तक न लगना गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

थाना प्रभारी को तुरंत किया निलंबित

इस पूरे मामले में थाना प्रभारी शिवलाल मरकाम की भूमिका संदिग्ध सामने आने पर पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच करने की बात भी कही है। बताया गया कि अभी भी जेसीबी से खुदाई चल रही है और लगातार गांजा मिल रहा है।

1500 किलो से अधिक गांजा अब तक जब्त हो चुका है। बड़ी संख्या में अब पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई होगी।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/पियूष

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top