Madhya Pradesh

जबलपुर : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, जो व्यक्ति कभी हिंदू राष्ट्र की बात करता था, वह अब केवल हिंदू गांव बनाने में लग गया

जो व्यक्ति कभी हिंदू राष्ट्र की बात करता था,वह अब केवल हिंदू गांव बनाने में लग गया

जबलपुर, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे। इस दौरान शंकराचार्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर तीखा तंज कसा एवं कहा कि जो व्यक्ति कभी हिंदू राष्ट्र की बात करता था, वह अब केवल हिंदू गांव बनाने में लग गया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा हाथी बनाना था, अब चूहा बना रहे हैं।

शंकराचार्य ने कहा कि पहले जहां हिंदू राष्ट्र की स्थापना का संकल्प लिया गया था, वहीं अब ‘हिंदू गांव’ की बातें हो रही हैं। उन्होंने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद धीरेंद्र शास्त्री का दृष्टिकोण बदला या इसके पीछे कोई और कारण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शास्त्री की हालिया मुलाकात पर भी शंकराचार्य ने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, आखिर ऐसा क्या हुआ कि पीएम से मिलने के बाद हिंदू राष्ट्र की बात छूट गई और हिंदू गांव की बातें शुरू हो गईं।

शंकराचार्य ने कहा कि अगर धीरेंद्र शास्त्री का निवास स्थान और ‘बाबा बागेश्वर’ का धाम ही हिंदू गांव नहीं है, तो फिर किस आधार पर वहां की पहचान तय की गई है। उन्होंने कहा कि जब खुद भाजपा सरकार गोहत्या रोकने में विफल है, तो फिर गोरक्षा की उम्मीद उनसे कैसे की जाए। जम्मू-कश्मीर में गोहत्या कानून में बदलाव पर भी बीजेपी को घेरते हुए उन्होंने कहा, जहां पहले गोहत्या पर 10 साल की सजा थी, वहां अब कानून ही खत्म कर दिया गया।

शंकराचार्य ने संकल्प लिया है कि देश की सभी 4123 विधानसभा क्षेत्रों में गौ माता के लिए एक-एक रामाधाम का निर्माण करेंगे। प्रत्येक रामाधाम में देशी नस्ल की सौ-सौ गायों को रखा जाएगा। इसके साथ ही देश में चल रहे सभी 3600 बूचड़ खानों के प्रबंधकों को वे पत्र लिखेंगे कि हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए वे अपने बूचड़खानों में गोवंश को काटना बंद कर दें।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top