जबलपुर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर के पनानगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकाें काे राैंद दिया। इस हादसे में दाे युवकाें की माैके पर ही माैत हाे गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने पनागर थाना को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। मृतकों के शवों को पाेस्टमार्टम के लिए मॉर्चुरी में रखवाया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आराेपित की तलाश में जुट गई है।
जानकारी अनुसार घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे की है। मझौली के वार्ड नंबर 10 में रहने वाले शिवम शर्मा रिश्ते में लगने वाले भाई अमित शर्मा और प्रियंक शर्मा के साथ मेडिकल कालेज से वापस अपने घर लौट रहे थे। शिवम की मां का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। तीनों गुरुवार शाम करीब 8 बजे मझौली से जबलपुर पहुंचे थे। रात करीब डेढ़ बजे तीनों बाइक से घर जाने के लिए निकले। जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर पनागर थाना के ग्राम बरौदा पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसके चलते तीनों सड़क पर बाइक सहित गिर गए। टक्कर के बाद आराेपित चालक माैके से फरार हाे गया। घटना के बाद तीनों ही युवक काफी देर तक सड़क किनारे पड़े रहे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। पनागर थाना पुलिस गोसलपुर टोल नाका पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह का कहना है कि जल्द ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर लेगें।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे