Madhya Pradesh

जबलपुर मदनमहल पहाड़ियों पर बनेगा रानी दुर्गावती स्मारक, हटाए जायेंगे कब्जे 

जबलपुर मदनमहल पहाड़ियों पर बनेगा रानी दुर्गावती स्मारक,हटाए जायेंगे कब्जे

जबलपुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मदन महल पहाड़ियों पर लगभग 24 एकड़ में रानी दुर्गावती स्मारक बनाया जाना है। इस स्मारक की आधारशिला प्रधानमंत्री के हाथों रखे जाने के बाद मध्य प्रदेश शासन के द्वारा इस पर पहल की गई। भूमि पर रानी दुर्गावती की कांस्य मूर्ति और संग्रहालय बनाया जाएगा। चयनित की गई भूमि पर आइसीएमआर नेहरू नगर इस निर्माण क्षेत्र के अंतर्गत आता है। जिसमें बस्ती में रहने वाले लोगों के घर अतिक्रमण के दायरे में आ रहे हैं। जिन्हें विस्थापित किए जाने की बात नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही है, जिसके कारण यहाँ के रहवासियों में आक्रोश है। उन्होंने शासन से रहने के लिए जगह की मांग की है।

बस्ती में 40 साल से रहने वाले रहवासियों का कहना है कि यदि शासन उन्हें यहां से हटा रहा है तो उनके लिए रहने की व्यवस्था की जाए। लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए जाने वाले इस स्मारक के लिए मध्य प्रदेश कैबिनेट के द्वारा मंजूरी देते हुए 24 एकड़ भूमि को स्मारक बनाने के लिए चुना गया था। इसके बाद मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के द्वारा इस पर काम शुरु किया गया। स्मारक निर्माण संबंधी जगह का सर्वे किया जा रहा है। जिसमें तैयार किए जाने वाली ड्राइंग सीट पर कई जगह अतिक्रमण मौजूद है, जिसे हटाया जाना है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म शताब्दी के मौके पर जबलपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक और उद्योग की आधारशिला रखी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top