जबलपुर, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । चरगंवा थाना क्षेत्र में दिवाली के दिन हुई अंधी हत्या का खुलासा करते हुए रविवार को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक का नाम मनोज ठाकुर था। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक का भतीजा ही निकला, जिसने शराब और मुर्गी पार्टी के लिए पैसे कम पड़ जाने पर अपने ही चाचा की हत्या कर दी थी।
मनोज का शव ग्राम देवरी टपरिया में खेत में 31 अक्टूबर को पाया गया था। आसपास लकड़ी के टुकड़ों में खून लगा हुआ था, मृतक के बड़े भाई बुधराज ठाकुर ने बताया कि 30 अक्टूबर को घर से काम करने का कहकर घर से गया था जो रात को घर वापस नहीं आया। गठित टीम द्वारा आसपास पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि मृतक मनोज के साथ धरम उर्फ अबी जो कि रिश्ते मे भतीजा लगता है, चरगवां बाजार मे घूम रहे थे संदेही धरम उर्फ अबी पिता सन्तोष ठाकुर को अभिरक्षा में लिया गया। जिसके सीने एवं कोहनी मे खंरोच के निशान थे, आंखे लाल थी, पहने हुये पैंट मे खून के दाग थे। जिससे सघन पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी की निशादेही पर मृतक का मोबाईल, टूटी हुई सिम, मलगे की लकड़ी का टुकड़ा तथा आरोपी के घटना के वक्त पहने हुये कपडे, जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये आरोपी को उप जेल पाटन मे निरूद्ध कराया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक