Madhya Pradesh

जबलपुरः निक्षय शिविर अभियान के अंतर्गत 50 मरीजों को वितरित की गई पोषण आहार किट

जबलपुरः निक्षय शिविर अभियान के अंतर्गत 50 मरीजों को वितरित की गई पोषण आहार किट

जबलपुर, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने तथा टीबी को समाप्त करने के प्रयासों को और अधिक गति प्रदान करने चलाये जा रहे सौ दिवसीय नि-क्षय शिविर अभियान के अंतर्गत शनिवार को मोतीनाला स्थित टीबी यूनिट में आयोजित कार्यक्रम में 50 क्षय रोगियों को पोषण आहार किट के तौर पर ड्राय फ्रूट फूड बास्केट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा भी मौजूद थे।

क्षय रोगियों को ड्राई फ्रूट फूड बास्केट का वितरण निक्षय मित्र डॉ शब्बीर हुसैन की ओर से किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि क्षय रोग के संबंध में किसी को भी किसी प्रकार की भ्रांति नहीं रखनी चाहिये। यह रोग अब बिल्कुल ठीक हो जाता है। जरूरत है, समय पर मरीज की जांच होना और उसका उपचार प्रारंभ हो जाना। उन्होंने कहा कि क्षय रोग की दवाएं बहुत महंगी होती है, लेकिन सरकारी अस्पताल में इसकी जांच और इलाज के साथ ही रोगियों को दवायें भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अच्छा पोषण आहार क्षय रोगियों को जल्द स्वस्थ होने में बहुत मदद करता है। इसीलिये सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना के तहत प्रत्येक क्षय रोगी को पोषण आहार के लिये प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति, गैर सरकारी संस्था, उद्योगपति अथवा व्यवसायी निक्षय मित्र बनकर पोषण प्रोत्साहन के लिये निजी तौर पर क्षय रोगियों को पोषण आहार किट उपलब्ध करा सकता है।

क्षय रोगियों को पोषण आहार किट वितरण के कार्यक्रम में अर्बन नोडल अधिकारी डॉ एस एस दाहिया, जिला क्षय अधिकारी डॉ संतोष सिंह ठाकुर, डॉ. संगीता सिंह, डॉ. राजेश बघेल, डॉ सुनील कुमार, डा मुस्तफा, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक दीपा रजक, पीएमडीटी समन्वयक सीमांत ढीमोले, वरिष्ठ प्रयोगशाला सुपरवाइजर वाजदा खान, टीबीएचवी सादिक खान, प्रयोगशाला टेक्नीशियन नाजदा बानो, टीबीएचवी लालता प्रसाद, टीबीसी नेहा बानों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों एवं उपस्थित जनों ने टीबी उन्मूलन की शपथ ली और क्षय रोगियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top