जबलपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । जबलपुर में श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा से हुए बलात्कार का मामला अभी ठंडा हुआ नही की एक और अन्य कालेज ग्लोबल इंजीनियरिंग में ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें फरदीन नामक युवक पर बलात्कार के बाद युवती पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाने का आरोप लगा है। युवती का आरोप है कि फरदीन ने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया और उसके बाद जबरन धर्म परिवर्तन का प्रयास भी किया। ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज की इस छात्रा की मुलाकात आरोपी फरदीन से स्कूल के दिनों में हुई थी। जिसके बाद उनकी जान-पहचान गहरी होती गई। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि फरदीन ने इस जान-पहचान का फायदा उठाकर उसे धीरे-धीरे अपने प्रेमजाल में फंसाया और भावनात्मक रूप से उसे अपने वश में किया। इसी का फायदा उठाते हुए फरदीन ने कई बार उसके साथ संबंध बनाए।
स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद छात्रा ने ग्लोबल कॉलेज में एडमिशन लिया और आरोपी श्री राम कॉलेज में पढ़ने लगा, लेकिन जब फरदीन ने युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया तो पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि युवती ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि फरदीन ने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और उसे इसके लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। युवती ने बताया कि वह लगातार फरदीन के दबाव में थी, लेकिन हिम्मत जुटाकर उसने अपने परिवार को इस बारे में बताया। परिजनों के साथ मढ़ोताल थाने पहुंचकर युवती ने फरदीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। फरदीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में सभी तथ्यों की गहनता से पड़ताल की जा रही है। इससे पहले भी एक मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू छात्रा के साथ बलात्कार का मामला सामने आया था, जिसके कारण स्थानीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन भी हुए थे। इस घटना से प्रदेश के कई संगठनों में आक्रोश है
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक