Madhya Pradesh

जबलपुरः कलेक्‍ट्रेटपरिसर में राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस मनाया गया

कलेक्‍ट्रेट परिसर में राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस मनाया गया
कलेक्‍ट्रेट परिसर में राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस मनाया गया
कलेक्‍ट्रेट परिसर में राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस मनाया गया
कलेक्‍ट्रेट परिसर में राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस मनाया गया

जबलपुर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खाद्य नागरिक

आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग द्वारा मंगलवार को कलेक्‍ट्रेट परिसर में राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस मनाया

गया। जिसमें कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना, जिला उपभोक्‍ता फोरम केअध्‍यक्ष नवीन सक्‍सेना अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत

के प्रांताध्‍यक्ष परमिंदरजीत सिंह बिंद्रात, सदस्‍य पीके अग्रवाल, अखिल भारतीय उपभोक्‍ता उत्‍थान संगठन के अध्‍यक्ष

चंद्रभान सेनी, ममत्‍व सेवा संगठन के

अध्‍यक्ष दीपक पचौरी, अखिल भारतीय

ग्राहक पंचायत प्रांतीय कोषाध्‍यक्ष

मंजू वैश्‍य सहित साहयक आपूर्ति अधिकारी संजय खरे व विभागीय अधिकारी-कर्मचारी

मौजूद थे।

इस अवसर पर

सभी पदाधिकारियों ने कहा कि हर व्‍यक्ति उपभोक्‍ता है, आज के बाजारवाद के युग में सभी उपभोक्‍ताओं को जागरूक होना बहुत आवश्‍यक है

ताकि गुणवत्‍तापूर्ण सामग्री मिल सके, किसी प्रकार

की धोखाधड़ी न हो। साथ ही कहा कि विभिन्‍न प्रकार की सामग्रियों के गुणवत्‍ता की पहचान हो, जिससे उपभोक्‍ता को

क्षति न हो। इसी प्रकार खाद्य पदार्थों की गुणवत्‍ता के संबंध में भीउन्‍होंने जागरूक रहने

का आग्रह किया ताकि स्‍वास्‍थ्‍य से किसी प्रकार का खिलवाड़ न हो। पदाधिकारियों ने कहा

कि डिजीटल युग में भी ऑनलाईन धोखधड़ी से सावधान रहने की जरूरत है।उन्‍होंने कहा कि शुद्ध

के लिए युद्ध अभियान के तहत लगातार उपभोक्‍ताओं को जागरूक करने काअभियान चलाया जा रहा

है। उपभोक्‍ताओं को नये युग के हिसाब से जागरूक करने के कुछ तरकीब भी बताये गये, जिससे उपभोक्‍ता

धोखाधड़ी से बच सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि इसके लिए लगातार विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

होते रहें। सभी पदाधिकारियों ने उपभोक्‍ता को सर्वोपरि मानते हुए तथा उनकेकल्‍याण को दृष्टिगत

रखते हुए हर प्रकार के लेन-देन या वित्‍तीय व्‍यवहार में सावधानी बरतने की सलाह दी।

—————

(Udaipur Kiran) / Dadan Parihar

Most Popular

To Top