Madhya Pradesh

जबलपुर : एम.पी.ट्रांस्को के कार्मिकों ने सीखी जीवन रक्षक तकनीक

एम.पी.ट्रांस्को के कार्मिकों ने सीखीं जीवन रक्षक तकनीक

जबलपुर, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी एवं रेड क्रॉस सोसायटी व स्थानीय जिला चिकित्सालयों ,मेडिकल कॉलेजों के सहयोग से मध्यप्रदेश में एम.पी. ट्रांसको के जिला मुख्यालयों में स्थित ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस उपसंभागों, सबस्टेशनों आदि में ‘‘सी.पी.आर. एवं अन्य ऐसे ही जीवन रक्षक तकनीकों‘‘ पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किये जा रहें है। इसी क्रम में शनिवार काे एक प्रशिक्षण कार्यशाला एम.पी.ट्रांसको एवं छिंदवाडा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस के संयुक्त तत्वावधान में छिंदवाडा में आयोजित की गई।

चंदन गांव छिंदवाडा स्थित एम.पी. ट्रांस्को के कार्यालय में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला में कंपनी के परीक्षण संभाग छिंदवाडा एवं अति उच्चदाब संधारण उपसंभाग छिंदवाडा के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियो को छिंदवाडा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस के डॉ.अश्विनी पटेल एवं डॉ.उमेश शिवहरे द्वारा व्यवहारिक और उपयोगी प्रशिक्षण दिया गया। कंपनी के कार्मिकों एवं समाज के लिए बहुउपयोगी एवं जीवनरक्षक इस कार्यशाला के सफल आयोजन में एम.पी.ट्रांसको के करीब 30 मेंटनेन्स, ऑपरेटिंग एवं सुरक्षा कर्मियों ने हिस्सा लिया। सी.पी.आर.प्रशिक्षण हेतु उपयोग किये जाने वाले मानव पुतले एवं कुछ वीडियों की सहायता से सी.पी.आर.तकनीक का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top