जबलपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । कई दिनों से गंभीर शिकायतें मिलने के बाद विधायक अशोक रोहाणी अपनी कैंट विधानसभा स्थित सिविल अस्पताल रांझी पहुंच गए । जहां उन्होंने लोगों की लाइन लगी हुई देखी एवं भारी अनियमिताएं देखी, इतना देखकर विधायक गुस्से से लाल हो गए ।
ओपीडी में पता करने पर वहां से ड्यूटी डॉक्टर गायब मिले। जब विधायक ने संपूर्ण अस्पताल का दौरा किया तो पता चला तीन डॉक्टर गायब है। मौके पर सिर्फ एक महिला डाक्टर उपस्थित मिली उस डॉक्टर से जब बाकी डॉक्टर ना आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि एक डॉक्टर का स्वास्थ्य खराब है बाकी दो डॉक्टर क्यों नहीं आए इसकी कोई जानकारी नहीं है।
विधायक अशोक रोहाणी ने सीएमएचओ डॉक्टर संजय मिश्रा से संपर्क किया एवं अनुपस्थित डॉक्टर को नोटिस जारी करने के लिए कहा। देखा जा रहा है की मौसम के कारण संक्रामक रोगों ने अपने पैर पसार लिए हैं विभिन्न रोगों के कारण सरकारी अस्पतालों सहित निजी अस्पतालों में भीड़ बढ़ रही है। लोगों को जब डॉक्टर की आवश्यकता है और डॉक्टरों का अनुपस्थित रहना जनता को पीड़ित करने के बराबर है
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा