Madhya Pradesh

जबलपुरः पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्‍न कार्यक्रमों में शामिल हुए मंत्री राकेश सिंह

जबलपुरः पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्‍न कार्यक्रमों में शामिल हुए मंत्री राकेश सिंह

जबलपुर, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । लोक निर्माण मंत्री राकेश‍ सिंह शनिवार को पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्‍न कार्यक्रमों में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत ग्‍वारीघाट स्थित साकेत धाम से हुई। जहां संस्‍कृत भारती महाकौशल प्रांत द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्‍य अति‍थि के रूप में उन्‍होंने कहा कि संस्‍कृत सिर्फ भाषा ही नहीं, बल्कि हमारे ज्ञान व संस्‍कृति की अभिव्‍यक्ति है। संपूर्ण विश्‍व में जितनी भी भाषा है, उनकी जननी संस्‍कृत ही है।

उन्होंने कहा कि संस्‍कृत एक ऐसी भाषा है जिसे संवारा नहीं गया फिर भी देव भाषा है। अब इसके प्रचार-प्रसार की आवश्‍यकता है। भाषा के रूप में उन्‍होंने संस्‍कृत संपूर्ण विश्‍व के ज्ञान का स्‍त्रोत है। संस्‍कृत भारती इसे पुनर्जीवित करने का सराहनीय कार्य कर रही है। यदि किसी व्‍यक्ति संस्‍कृत के जानकार है तो अनुवादक के रूप में उसके रोजगार का साधन भी बन सकता है। वसुधैव कुटुंबकम की भावना संस्‍कृत से ही मिली है। जो संपूर्ण विश्‍व को एक परिवार के रूप में देखता है तथा उसके कल्‍याण की भावना से परिपूर्ण है।

इस दौरान देवपुजारी सहित अन्‍य विद्वानों ने संस्‍कृत भाषा के महत्‍व व उपयोगिता के संबंध में अपने सारगर्भित विचार रखे। संस्‍कृत भारती के इस गरिमामय कार्यक्रम में विशिष्‍ट अतिथि विधायक श्री अशोक रोहाणी, वरिष्‍ट चिकित्‍सक डॉ. जितेन्‍द्र जामदार, कार्यक्रम के संयोजक श्री जितेन्‍द्र अवस्‍थी सहित अन्‍य ख्‍यातिलब्‍ध नागरिक मौजूद थे। संस्‍कृत भारती के कार्यक्रम के बाद मंत्री सिंह ने एमपीईबी पम्‍प हाऊस ललपुर ग्‍वारीघाट में श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए तथा पम्‍प हाऊस ललपुर तक सड़क बनाने की घोषणा की। मंत्री सिंह ने पचमठा मंदिर गढ़ा में श्रीराम कथा में शामिल होकर भगवान श्रीराम को नमन किया व प्रदेश के कल्‍याण के लिए प्रार्थना की।

विकास के कार्य में कोई कमी नहीं होगी

शहीद गुलाबसिंह वार्ड के सैनिक सोसाइटी में आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश व जबलपुर के विकास में कोई कमी नहीं होगी। पश्चिम विधानसभा एक आदर्श व विकसित विधानसभा होगी। विकास एक लंबी प्रक्रिया होती है और इसी प्रक्रिया के फलस्‍वरूप आज जबलपुर एक महानगर का रूप ले रहा है जहां 1100 करोड़ के प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओव्‍हर और 116 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का कार्य चल रहा है। देश का पहला जियोलॉजिकल पार्क स्‍वीकृत हो गया है। जबलपुर में रोप-वे का कार्य को जल्‍दी ही स्‍वीकृति मिलेगी।

उन्‍होंने कहा कि ग्‍वारीघाट को अयोध्‍या की सरयू नदी की तर्ज पर विकसित किया जायेगा। जो काम होने लायक हैं वे सभी काम होंगे। विकास एक प्रक्रिया है जिसमें सभी की सहभागिता आवश्‍यक है। यदि विकास के कोई अच्‍छे काम करते हैं तो उसके परिणाम भी दिखाई देते हैं जो समाज में जागृति व परिवर्तन लाते हैं।

कृपाल चौक रोड पर प्रजापति ब्रम्‍ह कुमारी ईश्‍वरीय विश्‍वविद्यालय द्वारा नवनिर्मित सेवा केन्‍द्र के उद्घाटन कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान की सेवाओं से समाज को चरित्र निर्माण की प्रेरणा मिलती है। उन्‍होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह भवन समाज में चारित्रिक चेतना प्रसारित करने के अपने उद्देश्य को पूरा करने वाला होगा। इस कार्य में हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्‍वासन दिया। इस कार्यक्रम में विधायक अशोक रोहाणी ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम में उज्जैन से ब्रह्माकुमारी उषा दीदी, भिलाई से ब्रह्माकुमारी आशा दीदी, रायपुर से ब्रह्माकुमारी सविता दीदी, इंदौर से ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी, महाराष्ट्र से ब्रह्माकुमारी लता दीदी समेत अनेक वरिष्ठ भाई बहन उपस्थित थे।

लोक निर्माण मंत्री ने आज सुखसागर ब्‍लू साईधाम ग्‍वारीघाट में आयोजित चौपाल में साईराम चौराहे से सुखसागर ब्‍लू अपार्टमेंट तक 83 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि क्षेत्र के लिए यह महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है, पहले यहां आवागमन के लिए बहुत कठिनाईयां होती थी, लेकिन जन समस्‍याओं को दृष्टिगत रखते हुए इस दिशा में लोक निर्माण विभाग ने सड़क का निर्माण कर सकारात्‍मक कार्य किया। उन्‍होंने कहा कि पश्चिम विधानसभा के विकास कार्य में कोई बाधा नहीं होगी। मुख्‍य कार्यों के साथ-साथ जो जनकल्‍याण के लिए आवश्‍यक है वे सभी कार्य होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के डबल इंजन की सरकार में तेजी से विकास कार्य हो रहें हैं। जबलपुर में प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाई ओव्‍हर का कार्य चल रहा है, वहीं रिंग रोड भी बन रही है। एक साथ चार फ्लाईओव्‍हर जबलपुर को मिल रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि विकास के लिए उन्‍होंने जो घोषणाएं की है वे तो पूरे होंगे ही, साथ ही वे कार्य भी होंगे, जिनकी वे घोषणा नहीं किए है। गौरीघाट में अयोध्‍या में सरयू की तर्ज पर रिव्‍हर प्‍लांट का निर्माण होगा। यह कार्य भी शीघ्र पूरा होगा। जबलपुर के विकास के लिए लगभग 400 करोड़ के कार्य हो रहे हैं जो पहले कभी नहीं हुए थे। उन्‍होंने कहा कि यह सब कार्य बड़े, बुजुर्ग, माताओं, बहनों एवं युवाओं के आशीर्वाद के कारण ही संभव हुआ। जबलपुर के पश्चिम विधानसभा में विकास के बहुत से कार्य होंगे। जनकल्‍याण विकास को लेकर वे प्रभावी रूप से कार्य कर विकास की प्रक्रिया को गति देंगे। उन्‍होंने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ-साथ पश्चिम विधानसभा में भी विकास के सकारात्‍मक कार्य शीघ्र दिखाई देंगे। इसके लिए वे अन्‍य राज्‍यों के विकास मॉडल को भी लागू करेंगे। उन्‍होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता गुणवत्‍ता है। जो लोगों के विश्‍वास के साथ-साथ विभाग के विश्‍वास को भी कायम रखेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top