जबलपुर, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । क्राईम ब्रांच एवं थाना मझौली की टीम द्वारा 2 कार में 3 महिलाओं सहित 7 आरोपियों को 66 किलो गांजा जिसकी कीमत लगभग 14 लाख है के साथ रंगे हाथ पकडा।
थाना प्रभारी मझौली जय प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि छत्तीसगढ पासिंग कीे 2 कार मेें मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है जिसको लेकर सक्रियता से नाकाबंदी की गई तभी सिहोरा तरफ से दो सफेद रंग की कार आते देखी जिनको रोका गया तथा उनसे पूछताछ के दौरान वाहन के अंदर तीन महिलाएं बैठी हुई थी दोनों कार की तलाशी लेने पर एक्सयूव्ही 500 कार में रखे एक थैले में टेप से लिपटे हुये 4 पैकिट में तथा डिक्की मे रखे 2 बैग के अंदर में टेप से लिपटे हुये 27 पैकिट तथा इसी प्रकार स्विफ्ट कार में कार की डिक्की मे 1 बैग में 9 पैकिट एंव पिट्ठू बैग में 10 पैकिट तथा 1 पीले रंग की बोरी के अंदर 14 पैकिट टेप से लिपटे हुये मिले जिन्हे खोलकर चैक करने पर मादक पदार्थ गांजा मिला,गांजा के सम्बंध मे पूछताछ करने पर सभी ने सुुंदरगढ़ उड़ीसा से गांजा लाना स्वीकार किया उक्त गांजा कटंगी निवासी खिलावन लोधी के लिए लाना बताया पुलिस द्वारा एक्सयूवी 500 एवं स्विफ्ट कार जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक