जबलपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार काे कुंडम तहसील में पदस्थ पटवारी को 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। मामले के बारे में बताया जाता है कि कुंडम क्षेत्र में रहने वाले जितेंद्र पटेल द्वारा आवेदन दिया गया था कि उसकी पांच बुआ के द्वारा उनके पैतृक जमीन से हक त्याग कर दिया गया है। ऐसे में उक्त भूमि पर सिर्फ उसके पिता का नाम अंकित किया जाए।
इस मामले को लेकर पटवारी सनी द्विवेदी के द्वारा 15हजार रुपयों की रिश्वत मांगी गई थी जो बाद में 13हजार रुपये पर तय हुई। पटवारी द्वारा घूस मांगने की शिकायत लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की गई। एसपी के निर्देश पर ट्रैप दल गठित हुआ जिसने मामले की तस्दीक करने के बाद आरोपी पटवारी द्वारा निर्धारित स्थान तिलसानी में एक ढाबे पर जैसे ही रिश्वत की रकम ली गयी, टीम ने उसे तुरंत रँगे हाथों पकड़ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है। पटवारी के पकड़े जाने के बाद से कुंडम तहसील में हड़कंप की स्थिति है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक