जबलपुर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । क्रीड़ा भारती महाकौशल प्रांत द्वारा एक पावन खिंड दौड़ का आयोजन 26 जुलाई को किया जा रहा है। इस संबंध में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री डा. जितेन्द्र जामदार ने बताया की 13 जुलाई का दिन इतिहास में शहादत की पराकाष्ठा के रूप में स्वर्णाक्षरों में लिखा जा चुका है। घोड़खिण्ड में एक स्थान ऐसा था, जहाँ एक समय में बहुत कठिनाई से 2-3 घोड़े एक साथ निकल सकते थे। जब उस युद्ध का विवरण शिवाजी महाराज को एवं उनकी माता जीजाबाई को मिला, तो महाराज ने उस खिण्ड का नाम पावनखिण्ड कर दिया। इस स्मृति में पावन खिंड दौड़ का आयोजन किया जाता है ।
उन्होंने बताया कि इस दौड़ में क्रीड़ा भारती के समस्त पदाधिकारी के साथ विभिन्न स्कूलों के छात्र एवं जागरूक नागरिक भाग लेंगे, इसमें शिवाजी महाराज की जीवंत झांकी भी साथ चलेगी। राज्य मंत्री डा. जितेन्द्र जामदार ने सभी से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का सभी से आग्रह किया है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक / डॉ. मयंक चतुर्वेदी