जबलपुर, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में बुजुर्ग पेंशनर्स गौरीघाट में जलसत्यागृह करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए सोमवार को देखे गए । इस दौरान ये सभी बुजुर्ग माँ नर्मदा से प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना भी कर रहे थे।
इस संंबंध में पेंशनर्स एसोसिएशन के एसपी उरमलिया ने बताया कि पिछले कई दिनों से पेंशनर्स अपनी माँगों को लेकर जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक ज्ञापन सौंपते आ रहें है, लेकिन इन ज्ञापनों की अनदेखी की गई हैं। जिसके कारण आज उन्हें जल सत्यागृह का रास्ता अपनाना पड़ा। उरमलिया ने कहा कि पाँच सूत्रीय माँगों को लेकर पेंशनर्स का जलसत्यागृह चल रहा है। इसके बाद भी अगर उनकी माँगों को ध्यान नहीं दिया गया तो वे आगे अपना आंदोलन तेज करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पेंशनर अपनी माँगों को लेकर कई दिनों से संघर्ष करते आ रहे है। पेंशनरों के अनुसार अब तक कई मंत्रियों को वे ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन अब यह ज्ञापन माँ नर्मदा को अर्पित किया गया है ताकि वे प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि दें और उनकी माँगे सुनी जाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
