
जबलपुर, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले की मोहास ग्राम पंचायत अंतर्गत निवासरत ग्रामीण वाशिन्दों को पेयजल की समस्या से त्रस्त होने का मामला प्रकाश में आया है। क्षेत्र में पाइप लाइन तो डाली जा चुकी है, किन्तु पानी सप्लाई नहीं होने के कारण ग्रामीण जनों को पेयजल के लिये अत्यधिक परेशान होना पड़ रहा है।
मप्र मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के आधार पर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्यपीठ भोपाल में प्रकरण पर सुनवाई करते हुए, अध्यक्ष मनोहर ममतानी की एकलपीठ ने जनहित में मानव अधिकारों के हनन का मामला मानकर, जबलपुर के कलेक्टर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
