जबलपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रांझी थानांतर्गत झंडा चौक में सोमवार को एक बंद घर में भयंकर आग लग गई। आग लगने का कारण सिलेंडर फटना बताया जा रहा है। सूचना के बाद दमकल मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए दरवाजा तोड़कर अंदर घुसना पड़ा। करीब डेढ़ से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझ पाई।
फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलने के कुछ मिनटों में ही दकमल अमला मौके पर पहुंच गया लेकिन आग भीषण थी। अमले के पहुंचने के पहले ही आधे से ज्यादा गृहस्थी का सामान जल चुका था और आग कंट्रोल होते होते पूरा सामान जल गया। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त घर बंद था अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। जब तक आग नहीं बुझी तब तक आसपास रहने वाले सभी परिवार दहशत में थे।
स्थानीय निवासियों को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि उस मकान में कौन रहता है। घर में 6 सिलेंडर मिलने के बाद यह अंदाजा जरुर लगाया जा रहा है कि वहां ओटो में गैस रीफिलिंग का काम होता रहा होगा। घटना में दो सिलेंडर ध्वस्त हो गए हैं जबकि 6 सही सलामत है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक