जबलपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । आज सब्जी मंडी मैं धनिया व्यापारियों की हडताल के चलते शहर में कहीं भी ताजी धनिया नहीं बिकी। इस हड़ताल का मुख्य कारण कुछ दलाल और थोक व्यापारियों की मनमानी बताया जा रहा है। व्यापारियों की एकजुटता से हडताल पूर्णतः सफल रही। समस्त धनिया व्यपारियों का कहना है कि रविवार के दिन जैसा की कृषि उपज मंडी की सब्जी मंडी में अवकाश रहता है और इस दिन थोक व्यापारी जो लाइसेंसधारी है अपना माल जबलपुर की छोटी मंडियों में लाकर मनमाने रेट पर बेचते हैं, जिससे छोटे फुटकर व्यापारी को रविवार के दिन बहुत घाटे का सामना करना पड़ता है। रविवार के दिन थोक व्यापारी अपना माल छोटी मंडियों में बेचकर मंडी राजस्व की भी चोरी करते हैं। जिसके चलते समस्त फुटकर व्यापारियों ने मंडी सचिव और कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद समस्त फुटकर धनिया व्यापारियों ने यह निर्णय लिया कि आज रविवार के दिन धनिया नहीं बची जाएगी एवं समस्त व्यापारी हड़ताल करेंगे इसके साथ ही आज किसी व्यापारी ने न धनिया खरीदी और न ही बेची। यह हड़ताल पूर्णतः सफल रही। इस हड़ताल के कारण आज फुटकर सब्जी ठेलों पर ताजी धनिया नहीं दिखी। इसके साथ ही होटल में पोहा आदि में डलने वाली धनिया नदारत रही।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा