Madhya Pradesh

जबलपुर : अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ हुए लामबद्ध फुटपाथ व्यापारी

फुटपाथ व्यापारी लामबद्ध

जबलपुर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पिछले कई दिनों से शहर में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर शहर के फुटपाथ व्यापारी एकजुट हो गए हैं, जिसको लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया है। फुटपाथ व्यापारियों ने गुरुवार काे गंजीपुरा क्षेत्र से एक जुलूस निकाला। जिसमें नगर निगम सहित प्रशासन विरोधी नारे भी लगाए तथा अतिक्रमण के नाम पर की जा रही ज्यादती का विरोध किया।

व्यापारियों की मांग थी कि गरीब लोग अपनी छोटी-छोटी पूंजी लगाकर सड़क किनारे व्यापार करते हैं परंतु नगर निगम कुछ नेताओं के कहने पर उनको व्यापार से बेदखल कर देती है। व्यापारियों ने बताया कि उनके परिवार इसी से पाल रहे हैं, हजारों लोगों को बेरोजगार करने वाले अभियान पर अंकुश लगना चाहिए। वहीं इस आंदोलन की कमान कांग्रेस ने अपने हाथ में ले ली है। कांग्रेस के मनोज नामदेव के नेतृत्व में निकल गए एक बड़े जुलूस में बड़ी संख्या में फुटपाथ व्यापारी शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top