Madhya Pradesh

जबलपुर : बेखौफ बदमाशों पत्नी के सामने कर दी पति की हत्या 

बेखौफ बदमाशों पत्नी के सामने कर दी पति की हत्या

जबलपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर में बढ़ रहे सिलसिलेवार अपराध पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं। एक मामले में अपनी बीमार पत्नी का इलाज करवाकर घर लौट रहे ई रिक्शा चालक की बाइक सवार 2 बदमाशों ने पत्नी के सामने ही चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। ई-रिक्शा से बाइक सवारों को मामूली टक्कर लग गई थी इसके बाद हुई बहस से विवाद बढने के बाद बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने हमला करने के दौरान ई-रिक्शा चालक को कहा कि अब पुलिस के पास जाकर कहना कि चाकू मारकर जान ले ली।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोहलपुर थाना क्षेत्र के गौशाला रोड क्षेत्र में रहने वाला 28 वर्षीय मकबूल उर्फ टिंगू अंसारी ई-रिक्शा चालक था। मकबूल उर्फ टिंगू अंसारी पत्नी और बच्चे को लेकर ससुराल से वापस घर लौट रहा था। तभी अमखेरा रोड पर गोहलपुर पानी की टंकी के पास उसका ई-रिक्शा एक बाइक से टकरा गया। बाइक सवारों ने मकबूल से विवाद करते हुए टक्कर के कारण बाइक में नुकसान की बात कही और बदमाशों ने ई रिक्शा चालक से पैसे मांगे तो मकबूल ने देने से इनकार कर दिया। इस पर विवाद काफी बढ़ गया। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने चाकू निकाला और मकबूल पर ताबड़तोड़ वार कर लहुलुहान कर दिया।

गंभीर हालत में मकबूल को इलाज के लिए नजदकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मकबूल की मौत के बाद परिजनों और पड़ोसियों ने गोहलपुर थाने में पहुंचकर हंगामा किया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। मृतक की पत्नी के अनुसार उसने पति को बचाने मदद की आवाज लगाई, वह चीखती रही कि मत मारो लेकिन बदमाश नहीं रुके। चाकू चलाते रहे और उसे धक्का देकर भाग गए। पत्नी का आरोप है कि बुलेट सवार दोनों बदमाश शराब के नशे में धुत थे। थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को के अनुसार आसपास के सीसीटीवी तलाशी जा रहे हैं पुलिस की टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने सभी प्रयास कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top