
जबलपुर, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय जेल में जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक अवस्थी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शक्ति वर्मा एवं जिला विधिक सेवा अधिकारी, बीडी दीक्षित ने रविवार काे दौरा निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सज़ायाफ्ता एवं विचाराधीन बंदियों से संवाद किया । जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने कैदियों के लिए बनाए जाने वाले भोजन को भी देखा। साथ ही रसोई घर का जायजा भी लिया। इसके अलावा कैदियों की बैरक सहित अन्य चीजों का निरीक्षण किया।
जेल आर्केस्ट्रा द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा दण्डित एवं विचाराधीन बंदियों के साथ संवाद किया गया। जेल प्रशासन की ओर से मदन कमलेश, उप जेल अधीक्षक (प्रशासन), रूपाली शर्मा उप जेल अधीक्षक, हिमांशु तिवारी, सहायक जेल अधीक्षक, राहुल चौरसिया लेखापाल एवं सुभाष यादव द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों को जेल का भ्रमण एवं निरीक्षण कराया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
