जबलपुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर दीपक सक्सेना रविवार की शाम वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित महाकौशल विज्ञान मेला एवं आरोग्य एक्सपो पहुँचे। उन्होंने महाकौशल विज्ञान परिषद द्वारा ट्रिपलआईटीडीएम, जबलपुर के सहयोग से 15 नवम्बर से 18 नवम्बर तक आयोजित किये जा रहे चार दिवसीय इस मेला भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने ब्रह्मोस, राज्य शासन के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन एवं रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन सहित विभिन्न संस्थानों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने इन स्टॉलों में प्रदर्शन के लिए रखे रक्षा एवं सुरक्षा उपकरणों को देखा और इन उपकरणों के तकनीकी पहलुओं की जानकारी ली। कलेक्टर सक्सेना ने विज्ञान में रुचि रखने वाले मेला देखने आये बच्चों से संवाद भी किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ भी लिया। महाकौशल विज्ञान परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉ एस पी गौतम, अंकित राय एवं संदीप कुशवाहा उनके साथ थे।
(Udaipur Kiran) तोमर