जबलपुर, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । हनुमानताल थाना क्षेत्र के आजाद नगर के मोहरिया इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब बुधवार देर रात चार बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक के घर में घुसकर उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना में घायल हुए युवक को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे, हालांकि एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस के अनुसार सोनू उर्फ समीर मंसूरी उम्र 27 साल, आजाद नगर मोहरीया थाना हनुमान ताल का निवासी है। सोनू उर्फ समीर का बुधवार काे जन्मदिन था। वह अपने घर पर ही दाेस्ताें के साथ अपना जन्मदिन मना रहा था। रात को केक काटने के बाद समीर अपने दोस्तों के साथ छत पर डांस कर रहा था, तभी पुरानी रंजिश को लेकर अधारताल थाना क्षेत्र के बदमाश फिरोज, सैफू,सोहिब और उसका एक अन्य साथी आए और घर में घुसकर छत के ऊपर ऊपर पार्टी मना रहे सोनू उर्फ समीर मंसूरी को गोली मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद समीर के दोस्तों ने उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान रात में समीर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर हनुमानताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस अब समीर की हत्या के आरोपियों की तलाश कर रही है।पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक