Madhya Pradesh

जबलपुरः राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने ली अधिकारियों व नियोक्ता एजेंसियों की बैठक

जबलपुरः राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने ली अधिकारियों व नियोक्ता एजेंसियों की बैठक

– आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर वेतन का भुगतान सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

जबलपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम. वेंकटेशन ने बुधवारको जबलपुर प्रवास के दौरान यहां कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सफाई कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर अधिकारियों और नियोक्ता एजेंसियों की संयुक्त बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शासकीय संस्थानों एवं स्थानीय निकायों में आउटसोर्स पर नियुक्त सफाई कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर वेतन का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

बैठक में कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, अपर कलेक्टर मिशा सिंह एवं नाथूराम गोंड तथा जिला पंचायत, मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, रानी दुर्गावती चिकित्सालय एवं जिले के नगरीय निकायों के अधिकारी, सफाई कर्मचारी, सफाई कर्मचारी संघों के प्रतिनिधि तथा आउटसोर्स एजेंसियों के प्रमुख मौजूद रहे।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष वेंकटेशन ने बैठक के प्रारंभ में कलेक्ट्रेट, मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल एवं रानी दुर्गावती चिकित्सालय में आउटसोर्स एजेंसियों के माध्यम से नियुक्त सफाई कर्मचारियों से व्यक्तिगत तौर पर चर्चा की और उनसे उन्हें मिल रहे वेतन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सफाई कर्मियों से पूछा कि उनके वेतन से एम्प्लाइज प्राविडेंट फंड और ईएसआई की राशि काटी जा रही है या नहीं तथा ईएसआई नम्बर दिया गया है या नहीं। वेंकटेशन ने इसकी तसदीक सफाई कर्मचारियों के मोबाइल पर वेतन भुगतान के आये मेसेज देखकर की।

बैठक में वेंकटेशन ने अधिकारियों से कहा कि सफाई कर्मचारियों को वेतन का भुगतान समय पर सुनिश्चित कराएं। आउटसोर्स से नियुक्त सफाई कर्मचारियों को वेतन का भुगतान न्यूनतम वेतन अधिनियम का अनिवार्य रूप से पालन हो यह भी अधिकारियों को देखना होगा। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों से यदि राष्ट्रीय अवकाश के दिन काम लिया जाता है तो उन्हें उस दिन का दोगुना वेतन दिया जाये। इसके साथ ही राष्ट्रीय अवकाश के दिन काम करने के एवज में अतिरिक्त अवकाश दिया जाए।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों को एजेंसियों या कॉन्ट्रेक्टर द्वारा यूनिफार्म, जूते, रेनकोट और ठंड के दिनों के लिये जैकेट तथा अन्य दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने संविदा और आउटसोर्स से नियुक्त सफाई कर्मचारियों को वर्ष में एक बार एक माह के वेतन के बराबर बोनस राशि का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये।

वेंकटेशन ने एजेंसियों और नियोक्ताओं से कहा कि सभी सफाई कर्मचारियों को पन्द्रह दिन के पहचान पत्र जारी करें। पहचान पत्र में इन कर्मचारियों के ईपीएफ और ईएसआई नम्बर अनिवार्य रूप से हो। जिन एजेंसियों द्वारा सफाई कर्मचारियों को ईएसआई नम्बर नहीं दिये गये हैं उन्हें एक माह के भीतर ईएसआई नम्बर दे दिये जाएं। उन्होंने सहायक श्रमायुक्त को ऐसी एजेन्सियों की जांच करने के निर्देश दिये हैं जिनके द्वारा सफाई कर्मियों को कलेक्टर दर पर भुगतान नहीं करने की शिकायतें प्राप्त होती हैं अथवा ईपीएफ और ईएसआई की राशि नहीं काटी जा रही है।

वेंकटेशन ने सफाई कर्मचारियों से भी कहा वे कम वेतन मिलने या काम के दौरान अन्य किसी तरह की कठिनाई होने पर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की वेबसाईट पर अथवा हेल्पलाइन नम्बर 01124648924 पर सीधे संपर्क कर सीधे शिकायत करें। उनकी शिकायत पर आयोग द्वारा तुरंत कार्यवाही होगी।

बैठक में सफाई कर्मचारी संघों की ओर से निजी अस्पतालों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को भी कलेक्टर दर पर वेतन का भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की गई। बैठक के लिये कलेक्ट्रेट पहुंचने पर कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम वेंकटेशन का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top