Madhya Pradesh

जबलपुर : श्री रामलला की स्थापना दिवस पर संस्कारधानी में धूम 

श्री रामलला की स्थापना दिवस पर संस्कारधानी में धूम

जबलपुर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । विगत वर्ष अयोध्या में की गई प्रभु श्री राम की स्थापना की प्रथम वर्षगांठ को लेकर संस्कारधानी में उत्सव का माहौल है। ब्रह्म मुहूर्त से ही मंदिरों में घंटे घड़ियालों की गंज शुरू हो गई। लोगों ने आतिशबाजी कर उत्साह दिखाया वहीं विभिन्न मंदिरों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें अखंड रामायण पाठ तो कहीं सुंदरकांड श्री राम का अभिषेक तो कहीं भजन संध्या प्रमुख रही।

प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर नर्मदा तट पर भी लोगों की भारी भीड़ रही। शहर के प्रमुख मंदिरों में जिनमें प्रमुख रूप से बड़े महावीर, उस्ताद फकीरचंद अखाड़ा दरबार,शिव शक्ति मंदिर,मकर वाहिनी मंदिर, रानीताल बड़े हनुमान सहित कई जगहों पर भगवान श्री राम का पूजन अर्चन एवं भजन हुए। नारायणी सेना के प्रमुख सीताराम सेन के अनुसार भगवान श्री राम के विग्रह की स्थापना 500 वर्ष बाद अभिजीत मुहूर्त में की गई है इसीलिए यह परम्परा प्रतिवर्ष उत्सव के रूप में मनाई जाएगी। नारायणी सेवा द्वारा हवन पूजन का कार्यक्रम एवं श्री राम धुन की गई। सबसे प्रमुख बात यह रही की शहर में सुबह से ही प्रसाद एवं भंडारे शुरू हो गए जो निर्वाध रूप से चलते रहे, संपूर्ण संस्कारधानी इस समय राममय हो गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top