Madhya Pradesh

जबलपुरः पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते शाखा प्रबंधक व कम्प्यूटर आपरेटर गिरफ्तार

Jabalpur: Lokayukta caught branch manager and computer operator taking bribe of Rs. 50,000

जबलपुर, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । जबलपुर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप दल सदस्य ने बुधवार को वेयरहाउससिंग एंड लाजीटिक्स कापोरेशन शाखा तिलसानी तहसील कुंडम जिला जबलपुर में दबिश देकर 50,000 रूपये की रिश्वत लेते हुए शाखा प्रबंधक एवं कम्प्यूटर आपरेटर को पकडा है।

जबलपुर लोकायुक्त के उपपुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे ने हिस को बताया कि पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये है इसी क्रम में आवेदक दमनीत सिंह प्रिंस (44) पुत्र कुलवीर सिंह भसीन राधाकृष्ण मंदिर रोड, रांझी, जबलपुर ने बीते दिन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर के समक्ष शिकायत दिया कि उसके द्वारा गुरु नानक वेयरहाउस हंसापुर पड़वार रोड तहसील कुंडम जिला जबलपुर का संचालन किया जा रहा है वर्ष 2024 में गेहूं खरीदी की गई एवं वेयरहाउस में भंडारण किया गया है करीब एक माह पूर्व भंडारित गेहूं का उठाव होने पर पता चला कि वेयरहाउस में 100 क्विंटल गेहूं का स्टॉक कम है गेंहू के स्टॉक कमीपूर्ति करने के एवज में प्रदीप पटले,शाखा प्रबंधक, मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन शाखा तिलसानी द्वारा 92,000 हजार रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है, शिकायत सत्यापन उपरांत बुधवार 19फरवरी 2025 को कार्यालय एमपी वेयरहाउससिंग एंड लाजीटिक्स कापोरेशन शाखा तिलसानी तहसील कुंडम जिला जबलपुर में ट्रेप दल सदस्य ने दबिश देकर प्रदीप (40) पटल शाखा प्रबंधक, एमपी वेयरहाउससिंग एंड लाजीटिक्स कापोरेशन शाखा तिलसानी तहसील कुंडम जिला जबलपुर एव शैलेष (31) बिसेन कंप्यूटर ऑपरेटर(आउटसोर्स कर्म. सेडमैप कंपनी)एमपी वेयरहाउससिंग एंड लाजीटिक्स कापोरेशन शाखा तिलसानी तहसील कुंडम जिला जबलपुर को प्रथम किश्त रिश्वत राशि 50,000 रूपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गये तथा लोकायुक्त पुलिस दल द्वारा आरोपितों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, 12,13(1)बी, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है

इस कार्यवाही में लोकायुक्त ट्रेप दल सदस्य उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, निरीक्षक जितेंद्र यादव एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल शामिल रहा।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top