Madhya Pradesh

जबलपुरः तेज रफ्तार  कार ने टक्कर से बाइक सवार  की मौत 

तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने मचाया कोहराम

जबलपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । कटंगी रोड पर आज एक तेज रफ्तार फ़ॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित हो गयी और बाइक को टक्कर मारते हुये एवं पास के ढाबे की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरन मौत हो गई। मृतक का नाम महेन्द्र बहोरे उम्र 50 वर्ष जो की ग्राम टिकारी पनागर का निवासी था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज गति से आ रही थी और चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया। कार ने पहले सड़क पर चल रही मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मारी। इस टक्कर से मोटरसाइकिल सवार महेन्द्र बहोरे सड़क पर दूर जाकर गिरा। टक्कर के बाद भी कार नहीं रुकी और सीधे पास के ढाबे की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई।

ढाबे में मौजूद लोग हादसे से घबरा गए और वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद, मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक विकास पांडे उम्र 40 वर्ष को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक नशे में था और तेज गति से वाहन चला रहा था। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top