HEADLINES

जबलपुर 131 शहरों को पछाड़कर बना देश का सबसे स्वच्छ वायु वाला दूसरा शहर

जबलपुर 131 शहरों को पछाड़कर बना देश भर में सबसे स्वच्छ वायु वाला दूसरा शहर

-जबलपुर की हवा प्रदेश में सबसे साफ, वायु गुणवत्ता में 27 प्रतिशत तक का हुआ सुधार

भोपाल, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । जबलपुर ने देशभर में दूसरे सबसे स्वच्छ वायु वाले शहर होने का गौरव प्राप्त किया है। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2024’ में जबलपुर ने देशभर के 131 शहरों को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है। पहले स्थान पर सूरत है। जबलपुर ने स्वच्छ सर्वेक्षण के सिरमौर इंदौर और भोपाल जैसे शहरों को भी पीछे छोड़ते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबलपुर को मिली इस उपलब्धि से महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, निगमायुक्त प्रीति यादव सहित उत्साहित हैं।

निगमायुक्त प्रीति यादव ने मंगलवार देर शाम बताया कि जबलपुर देश में दूसरे स्थान पर और प्रदेश के शहरों में प्रथम स्थान हासिल किया है। सर्वाधिक वायु गुणवत्ता में 27 प्रतिशत से अधिक का सुधार आने पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एयर क्लीन प्रोग्राम में 100 प्रतिशत अंक दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सड़क की धूल नियंत्रण, निर्माण कचरे का वैज्ञानिक निस्तारण, वाहन उत्सर्जन नियंत्रण, औद्योगिक उत्सर्जन में कमी लाने, जन जागरूकता अभियान चलाने और वायु गुणवत्ता सुधार के लिए कई सराहनीय कदम उठाए गए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top