Madhya Pradesh

जबलपुरः कृषि उत्पादन आयुक्त ने ट्रेक्टरों की लाइट में किया अरहर फसल का अवलोकन

अरहर फसल का अवलोकन

जबलपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त मोहम्मद सुलेमान ने मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल के साथ जबलपुर प्रवास के दौरान सोमवार देर शाम जिले के विकासखण्ड शहपुरा के ग्राम सुरई पहुँचकर यहाँ ट्रेक्टरों की हेडलाइट की रोशनी में किसान योगेश गोंटिया के खेत में लगी पूसा 16 प्रजाति की अरहर की लहलहाती फसल का अवलोकन किया।

इस मौके पर मौजूद कृषि अधिकारियों ने कृषि उत्पादन आयुक्त को बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन-दलहन के तहत प्रक्षेत्र प्रदर्शन के लिये किसान कल्याण एवं कृषि विभाग द्वारा कृषक योगेश गोंटिया को अरहर की पूसा 16 प्रजाति का 20 क्विंटल बीज उपलब्ध कराया गया था, जिसकी उन्होंने करीब ढाई एकड़ क्षेत्र में बुआई की है। सामान्य अरहर की तुलना में लगभग 30 से 40 दिन पहले पकने वाली इस प्रजाति से प्रति एकड़ 8 से 10 क्विंटल अरहर का उत्पादन प्राप्त होता है।

कृषि उत्पादन आयुक्त को बताया गया कि किसान योगेश गोंटिया अरहर के बीज का उत्पादन भी कर रहे हैं। अरहर पूसा-16 के प्रदर्शन प्रक्षेत्र के अवलोकन के दौरान सयुंक्त संचालक कृषि के एस नेताम, उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम, अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ इंदिरा त्रिपाठी सहित किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के क्षेत्र में पदस्थ अधिकारी तथा किसान योगेश गोंटिया भी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top