Madhya Pradesh

जबलपुर: खड़े ट्रक में रहस्मयी ढंग से आग लगी, लुढ़ककर सड़क किनारे घुसा

खड़े ट्रक में रहस्मयी ढंग से आग लगी

जबलपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिहोरा मंगलवार की दोपहर अजीबो गरीब घटना फोरलेन हाइवे पर घटी जिसे सुनकर हर कोई हैरान है कि आखिर खड़े ट्रक में अचानक आग कैसे लग गई, और वह बिना किसी धक्के के लुढ़क कर कैसे सड़क किनारे गढ्ढे में कैसे जा घुसा। जिसको लेकर हर देखने वालों में तरह तरह की चर्चाएं होने लगी । फिलहाल सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी अनुसार जबलपुर कटनी फोरलेन हाइवे में गोसलपुर थाना अंतर्गत बघेला नाला और पांडे ढाबा (मोहतरा) के बीच दोपहर करीब बारह बजे ट्रक खड़ा था और वाहन चालक कुछ ही दूरी पर था तभी ट्रक में तेज आग की लपटें उठी और देखते ही देखते ट्रक जलने लगा और बिना किसी सहारे के ट्रक लुढ़क कर सड़क किनारे गढ्ढे में जा घुसा। ट्रक को जलता देख राहगीर रुककर देखने लगे और गोसलपुर पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top