जबलपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पनागर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बमनोदा के पास शुक्रवार को तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े हाईवा से टकरा गया। हादसे के बाद ट्रक में भीषण आग लग गई, जिसके चलते ट्रक चालक और परिचालक दोनों की जिंदा जलने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस ने ट्रक में फंसे दोनों मृतकों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पनागर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार तड़के ग्राम बमनोदा में एक हाईवा का चक्का पंचर हो जाने के कारण सड़क पर खड़ा हुआ था। इसी दौरान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से जेसीबी लोड करके जबलपुर की तरफ आ रहा ट्रक जैसे ही पनागर थाना के बाईपास के पास पहुंचा, तभी चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक ने हाईवा में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के वक्त ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही ट्रक और हाईवा में आग लग गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत पनागर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दमकल की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक में बैठे चालक और कंडक्टर फंस जाने के कारण बाहर नहीं निकल पाए और दोनों की ट्रक के भीतर जिंदा जल जाने से मौत हो गई। फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने ट्रक मालिक को फोन कर घटना की सूचना दे दी है।
पनागर थाना प्रभारी एसआई मयंक यादव ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे के करीब हुई। सड़क में खड़े हाईवा से तेज रफ्तार ट्रक टकरा गया, जिसके चलते उसमें आग लग गई। ट्रक चालक के पास ही छोटा गैस सिलेंडर रखा हुआ था, संभवत ड्राइवर और कंडक्टर इसे खाना बनाने में उपयोग करते थे। माना जा रहा है कि ट्रक की टक्कर के बाद सिलेंडर से निकली गैस के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों ही ट्रक को क्रेन की मदद से सड़क किनारे करवाकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब ट्रक मालिक के जबलपुर आने का इंतजार कर रही है।
(Udaipur Kiran) तोमर / उम्मेद सिंह रावत