Madhya Pradesh

जबलपुर : होर्डिंग से गिरी रॉड के 64 वर्षीय बुजुर्ग के गले में घुसने से मौत 

होर्डिंग से गिरी रॉड के 64 वर्षीय बुजुर्ग के गले में घुसने से मौत

जबलपुर, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिविल लाइन थाना अंतर्गत इलाहाबाद बैंक चौक में सब्जी खरीदने के लिए घर से निकले 64 वर्षीय बुजुर्ग की गले में रॉड घुसने से मौत हो गई। बुजुर्ग जब सब्जी खरीदने जा रहा था उसी दौरान उपर लगे होर्डिंग की एक लोहे की रॉड अचानक गिर गई और उसके गले में घुस गई। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने खून बहते हुए बुजुर्ग को देखा और तुरंत परिजनों को सूचित किया। बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम किशन कुमार रजक है। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे लगे होर्डिंग पर कुछ कर्मचारी कार्य कर रहे थे जिसे एक रॉड नीचे गिर गई जो सीधे किशन कुमार के गले में जा घुसी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है ।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top