
-आईटीईपी में इंटर स्तर बाद मिलेगा प्रवेश, बी.ए-बी.एड की मिलेगी डिग्री
प्रयागराज, 06 मई (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग से अब चार वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) यानी बी.ए-बी.एड हो सकेगा। शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (नेशनल काउंसिल फार टीचर्स एजुकेशन) ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय को एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम) करवाने की स्वीकृत प्रदान कर दी है।
इविवि की पीआरओ प्रो जया कपूर ने बताया कि देश के केवल छह केंद्रीय विश्वविद्यालयों को अभी तक चार वर्षीय एकीकृत बी.एड पाठ्यक्रम करवाने की अनुमति थी। यह पाठ्यक्रम प्रारम्भ होने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नाम एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है।
उन्होंने बताया कि आईटीईपी पाठ्यक्रम एक दोहरी डिग्री (डुअल डिग्री) कार्यक्रम है। इसमें इंटरमीडिएट स्तर के बाद प्रवेश मिलेगा। यह पूर्ण रूप से एक व्यावसायिक कार्यक्रम है, जिसमें सौ प्रतिशत रोजगार प्रदान करने की क्षमता है। इस चार वर्ष की अवधि के बाद विद्यार्थी को बी.ए बी.एड की डिग्री प्राप्त होगी और उसके पास तीन विकल्प होंगे। आईटीईपी पाठ्यक्रम करने के बाद विद्यार्थी किसी प्रमुख विषय में एक वर्षीय स्नातकोत्तर (पीजी) कर सकेगा। वहीं, दूसरी ओर वह एक वर्षीय एम.एड करके आगे शिक्षा के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकेगा। इसके साथ ही आईटीईपी पाठ्यक्रम (बीए-बीएड) के बाद विद्यार्थी बतौर शिक्षक सीधे शिक्षण पेशे में शामिल हो सकता है।
कोर्स के बारे में समझें
एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) एक चार वर्षीय बी.एड कार्यक्रम है, जिसे राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसका उद्देश्य शिक्षकों को समग्र और बहुविषयक तरीके से प्रशिक्षित करना है। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी 2020) का एक महत्वपूर्ण भाग है। वर्तमान में मल्टीडिसिप्लेनरी कोर्स को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी तरह चार वर्षीय आईटीईपी पाठ्यक्रम मे ंबीएड के साथ ही अन्य कोर्स जैसे विज्ञान, कला आदि को भी पढ़ाया जाएगा। वर्ष 2030 तक आईटीईपी कार्यक्रम को स्कूल शिक्षकों के लिए न्यूनतम योग्यता बनाने की योजना है।
यूं मिलेगा प्रवेश
एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) में प्रवेश राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (एनसीईटी) में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। आवेदकों को विश्वविद्यालय और आईटीईपी के सूचना बुलेटिन में उल्लिखित विशिष्ट पात्रता आवश्यकताओं और मानदंडों को भी पूरा करना होगा। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) हर वर्ष एनसीईटी के लिए प्रवेश परीक्षा करवाएगी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में केवल 50 सीटों पर ही प्रवेश मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
