Madhya Pradesh

ट्रक हादसे में तीन लोगों की जान बचाने में आईटीबीपी के जवान बने देवदूत

हादसे के बाद तुरंत मदद की आईटीबीपी जवानों ने-

शिवपुरी, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिवपुरी शहर के लुधावली बाईपास के पास एक दिन पहले गुरुवार को एक ट्रक के मकान पर पलट जाने से मकान में रहने वाली एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोगों को बचाने में आईटीबीपी के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आईटीबीपी के इन जवानों ने उपसेनानी भूपेंद्र सिंह गुसांई के नेतृत्व में यहां पर आनन-फानन में रेस्क्यू अभियान चलाकर इस मकान में दबे तीन लोगों को बाहर निकाला और तुरंत मेडिकल सहायता दिलाने में मदद की।

हादसे के बाद तुरंत मदद की आईटीबीपी जवानों ने-

इस हादसे में तुरंत मदद दिलाने के पीछे कारण यह रहा की जब यह हादसा आईटीबीपी केंद्र के नजदीक हुआ तो सूचना मिलते ही आईटीबीपी के जवान उपसेनानी भूपेंद्र सिंह गुसांई के नेतृत्व में घटनास्थल पर जुट गए और जहां पर ट्रक और मलवे के नीचे दबे तीन लोगों को बाहर निकाला। शहर के लुधावली बाईपास पर आइटीबीपी केंद्र के फेमिली गेट के पास तेज रफ़्तार ट्रक लुधावली गांव में सडक पर मोड होने के कारण एक घर पर पलट गया।

स्थानीय लोगों ने की प्रशंसा –

दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही आइटीबीपी जवान डीआईजी आइटीबीपी महेश कलावत दूरसंचार वाहिनी के निर्देशन पर भूपेंद्र सिंह गुसांई उप सेनानी/जीडी के नेतृत्व में एक टीम को फौरन घटनास्थल पर रवाना किया गया। इस दौरान राजनाथ सिंह सूबेदार मेजर एवं उनकी टीम के द्वारा स्थानीय प्रशासन एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर मलबे के नीचे दबी एक महिला एवं छोटी बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आइटीबीपी के पदाधिकारियों द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही एवं रेस्क्यू की स्थानीय लोगों द्वारा प्रशंसा की गई।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top